CISF Constable Syllabus & Exam Pattern 2022 In Hindi पीडीएफ डाउनलोड करें

Spread the love

CISF Constable Syllabus & Exam Pattern 2022 In Hindi:- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 1149 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है बहुत से अभ्यर्थियों इस भर्ती का इंतजार काफी समय से कर रहे थे, दोस्तों अगर आपको इस भर्ती में अच्छे नंबर प्राप्त करना है तो आपको सबसे पहले इसक सेलेबस और एग्जाम पैटर्न का ध्यान रखना होगा मैं आपको इस पोस्ट में CISF Constable Syllabus & Exam Pattern के बड़े में चर्चा करने वाला हूँ जो एक तालिका के माध्यम से बताने वाला हूँl

CISF Constable Bharti डिटेल्स

बोर्ड का नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
भर्ती का नाम CISF Constable Bharti 2022
पद का नाम कांस्टेबल और फायरमैन
पदों की कुल संख्या 1149 पद
आवेदन प्रकिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisfrectt.in/

CISF Constable Bharti selection process – चयन प्रकिया

CISF Constable Bharti 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के चयन होने के लिए आपको कुछ योग्यता को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से है:

  • पीईटी टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षणl
  • पीएसटी टेस्ट (शारीरिक मानक परीक्षण)l
  • सीबीटी टेस्ट (ओएमआर / कम्प्यूटर पर आधारित परीक्षा) (सीबीटी)l
  • दस्तावेज सत्यापनl
  • चिकित्सा प्रशिक्षणl

इस भर्ती के लिए :- CISF Bharti 2022 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन ऐसे करें?

CISF Constable Syllabus & Exam Pattern 2022 In Hindi पीडीएफ डाउनलोड

  • इस भर्ती के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगेl
  • यह प्रश्न पत्र कुल 100 अंकों होंगेl
  • इस भर्ती के प्रश्न पत्र दोनों भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी)  में होंगेl
  • इस परीक्षा के लिए समयावधि 2 घंटे यानी 120 मिनट निर्धारित की गई हैl
  • लिखित परीक्षा में प्रश्न 12 वीं के स्तर के दोनों भाषाओंl
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है l
विषय( Sub.) प्रश्नों की संख्या अंक ( Marks) समय अवधि
सामान्य बुद्धि और तर्क 25 25  
सामान्य ज्ञान और जागरूकता 25 25  
प्रारंभिक गणित 25 25  
अंग्रेजी / हिंदी 25 25  
कुल 100 100 2 घंटे यानी 120 मिनट

CISF Constable Syllabus & Exam Pattern In Hindi

1. सामान्य बुद्धि और तर्क

  • वर्णमाला परीक्षण,
  • दिशा परीक्षण
  • निर्णय लेने की क्षमता
  • चित्र श्रृंखला
  • इनपुट आउटपुट
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • श्रृंखला परीक्षण,
  • सादृश्यता और वर्गीकरण,
  • रैंकिंग
  • कोडिंग-डिकोडिंग,
  • रक्त संबंध
  • कथन और धारणाएँ आदि

2. प्रारंभिक गणित

  • गणित में संख्या पद्धति
  • मिश्रण
  • काम समय
  • नाव धारा
  • पाइप टंकी
  • क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति
  • समानुपात
  • अनुपात
  • लाभ-हानि
  • बट्टा
  • वृत्त
  • लघुत्तम समापवर्तक
  • महत्तम समापवर्तक
  • समय-दूरी
  • रेलगाड़ी, इत्यादि

3 सामान्य ज्ञान और जागरूकता

    • इतिहास
    • कला और संस्कृति, नृत्य
    • स्वतंत्रता आंदोलन
    • खेलकूद
    • इतिहास, रक्षा, युद्ध और पड़ोसी, पुरस्कार और लेखक, खोजें, रोग और पोषण।
    • करेंट अफेयर्स
    • भाषाएं
    • राजधानियां और मुद्राएं
    • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
    • राष्ट्रीय पक्षी,पशु,खेल,फूल,गान,गीत,ध्वज,स्मारक आदि
    • भूगोल में मिट्टी, नदियाँ, पहाड़, बंदरगाह, अंतर्देशीय, बंदरगाह आदि से संबंधित प्रश्न।

<

4. अंग्रेजी भाषा

      • Fill in the Blanks
      • Spot the Error
      • Synonyms/Homonyms
      • Antonyms
      • Spellings/Detecting Mis-spelt words
      • Idioms & Phrases
      • One Word Substitution
      • Improvement of Sentences
      • Direct/Indirect Speech
      • Active/Passive Voice
      • Parajumbles
      • Cloze Passage & Reading Comprehension etc.

5. हिंदी के विषय सेलेबस

      • संधि विच्छेद
      • शब्दों के बहुवचन
      • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप
      • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
      • लोकोक्ति और मुहावरें
      • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
      • विलोम शब्द और विलोमार्थी शब्द
      • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
      • अनेकार्थ शब्द
      • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
      • रचना एवं रचयिता आदि

दोस्तों अगर आपको सिलेबस से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें

Leave a Comment