ITI वालो के लिए निकली बम्पर भर्ती- DTC Recruitment 2022

Spread the love

DTC Recruitment 2022-  दिल्ली परिवहन निगम में बहुत से पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस  DTC Recruitment 2022में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन 18 अप्रैल और  4 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है डीटीसी रिक्रूटमेंट 2022 की अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और आवेदन कैसे करें वो सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है आप नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करके आसान से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।

दिल्ली में सरकारी नौकरी तलाश रहे बहुत से उम्मीदवारों के लिए एक नई खुशखबरी सामने आयी है,  दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) ने रिपेयर (DTC Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया, यहां असिस्टेंट फिटर, असिस्टेंट फॉरमैन और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन पद खाली हैं,  इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

DTC Recruitment notification में बताया गया है की , DTC भर्ती में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल 202 से शुरू होंगे,  उम्मीदवार नीचे बताई गई योग्यता को पूरा करते हैं, 4 मई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है

सभी उम्मीदवार को ध्यान देना जरूरी है यह फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन करें यह ऑफलाइन फॉर्म मान्य नहीं होगा।

DTC Recruitment 2022 Vacancy Details

इस भर्ती में अलग अलग पदों के लिए अलग पोस्ट में बाटा गया है जो की इस प्रकार से है:-

कुल पदों की संख्या – 357 पद

1. असिस्टेंट फॉरमैन – 112 पद:-

जनरल 58 पद
एससी 16 पद
एसटी 8
ओबीसी 30 पद

2. असिस्टेंट फिटर – 175 पद

जनरल 90 पद
एससी 26 पद
एसटी 13 पद
ओबीसी 46 पद

3. असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 70 पद

जनरल 37 पद
एससी 10 पद
एसटी 5 पद
ओबीसी 18 पद

DTC Recruitment 2022 Educational Qualifications

  • मान्यता प्राप्त संस्थान ट्रेड में आईटीआई (ITI) डिप्लोमा सर्टिफिकेट का होना जरूरी है
  • असिस्टेंट फॉरमैन पोस्ट के लिए अपरेंटिसशिप के साथ कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है

DTC Recruitment 2022 Age Limit

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 35 वर्ष
अन्य पदों 25 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु में अतिरिक्त छूट दी गयी है

DTC Recruitment 2022 Pay salary

यहां अलग अलग पद के लिए अलग अलग सैलरी रखी गयी है जो की इस प्रकार से है:-

  • असिस्टेंट फॉरमैन – 46374 रुपये (पे बैंड 35400 रुपये के साथ 10974 रुपये महंगाई भत्ता)
  • असिस्टेंट फिटर – 17693 रुपये
  • असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 17693 रुपये

यहां भी क्लिक करें :- Rajasthan VDO Mains Exam Date

DTC Recruitment Selection Process – चयन प्रक्रिया

  • इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी।
  • आईटीआई के अंको और 10वी पास अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी।

DTC Bharti 2022 Important Useful Links

Apply Online Form Visit Here
Download Notification Visit Here
Official Website Visit Here

Leave a Comment