Haryana Padma Yojana Registration

Spread the love

हरियाणा राज्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लांच की पदमा योजना 2022 सरकार के द्वारा इस PADMA Yojana के तहत राज्य भर में 4 हजार नई एमएसएमई खोली जाएगी जिससे की हरियाणा राज्य में बेरोजगारी को कम किया जाए इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य यह है, की राज्य में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार ना रहें हर व्यक्ति को उसके आसपास रोजगार मिल जाए।

Haryana Padma Yojana Registration

MMPSY Scheme 2022 Highlights

योजना का नाम PADMA Yojana
Launched By मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
State हरियाणा
launch Date 23 February 2022
उद्देश्य रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाईट msme.haryana.gov.in
पंजीकरण का साल 2022
योजना स्टेटस चालू है

हरियाणा पदमा योजना (PADMA Scheme)

Under One Block-One प्रोडक्ट के तहत प्रदेश में सरकार के द्वारा करीब छह हजार एकड़ में 40 क्लस्टर बनाए जाएंगे।
इनमें करीब 14 हजार नई एमएसएमई खुलने की उम्मीद है
जिनमें 3 से 3.50 लाख लोगों को अपने गांव-कस्बे के पास ही रोजगार मिल सकेगा। सरकार ने बताया की इस योजना में करीब 25 से 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 23 फरवरी 2022 को महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रोग्राम टू एक्सलरेट डेवलपमेंट फार एमएसएमई एडवांसमेंट’ (पदमा) लांच की है।

Padma Yojana Benefits

Padma program , से 3 लाख युवाओं को रोजगार की संभावना .डिप्टी सीएम उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक साल पहले इस एक ब्लॉक एक उत्पाद का खाका तैयार किया गया था। और इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन से पहले एक सर्वेक्षण और अध्ययन किया व गया था। इनके निष्कर्षों में पाया गया कि ब्लॉक स्तर पर विभिन्न स्थानीय उत्पाद हैं, जिनमें बड़े बाजार की क्षमता है। इसलिए, प्रत्येक ब्लॉक और उनके विशेष उत्पाद को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए, पदमा कार्यकत्रस्म आज शुरू किया गया है।

 

Leave a Comment