JEECUP Application Form 2022 Apply Online – Eligibility, Syllabus, Application Form Last Date

Spread the love

JEECUP Application Form 2022 – up polytechnic online form 2022 यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 / यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022/यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन एग्जाम डेट 2022/ UP Polytechnic Application form Last Date of Online Registration Form @jeecup.nic.in.,

हेलो मेरे प्यारे मित्रों जैसे की आज के समय में हर कोई कैंडिडेट एक अच्छे से अच्छे कॉलेज या फिर कोई यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जामदेना जरूरी होता है और कई बार सेंटर या स्टेट लेवल की परीक्षा में अच्छे नम्बर लाना भी जरूरी होता है, जिसके माध्यम से कॉलेज अपॉइंट किया जाता हैं,  बहुत से राज्यों में इसी तरह की कई एंट्रेंस एग्जाम होती रहती है जिनमे से एक एग्जाम JEECUP भी है जिसे UP Polytechnic Exam के नाम दिया गया  इस एग्जाम के माध्यम से जैसे की फार्मेसी, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के लिए कॉलेजों में  प्रवेश लिया जाता है,  अगर आप भी 10+2 साइंस या फिर बायोलॉजी से की है तो आप उनके JEECUP 2022 ऑनलाइन फॉर्म या फिर कहा जाए तो UP Polytechnic 2022 Online Form आसानी से भर सकते है और इस एंट्रेंस एग्जाम देकर अच्छे नंबर प्राप्त करते हुए अच्छे वैल्युएबल कॉलेज में कोर्स कर सकते है इसलिए हम आपको UP Polytechnic 2022 Online form date से जुडी सभी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप वाइज दी गयी है।

JEECUP Online Application Form 2022 Important Date

Start Application Form Date 15/02/2022
Application Form Last Date 17 अप्रैल 2022
Application form Correction Date 18-22 अप्रैल 2022
Exam Date 6 जून -10 जून 2022
Admit Card 29 मई 2022
Result 17 जून 2022

JEECUP Online Application Form 2022 Application Fee

OBC/EWS/General 300/-
SC / ST 200/-

परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए:- डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट , कैश कार्ड या ऑफलाइन ई चालान इन में से किसी से भी कर सकते है

01 जुलाई 2022 के अनुसार – JEECUP 2022 Age Limit- आयु सीमा

न्यूनतम आयु 14 वर्ष
अधिकतम आयु लिमिट नहीं

JEECUP में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की जन्म तिथि 01जुलाई 2008 को या उससे पहले होनी चाहिए।

Eligibility Of JEECUP 2022 Admission Course

ग्रुप नाम कोर्स नाम कोर्स अवधि Eligibility Of UP JEECUP 2022
A इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 3 साल 35% अंकों के साथ 10 कक्षा में उत्तीर्ण, और पीसीएम 50% अंक
B एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 3 साल 10 कक्षा में उत्तीर्ण के साथ, पीसीएम एग्रीकल्चर में 50% अंक के साथ
C फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट्स टेक्नोलॉजी 3 साल 10 कक्षा में 35% के साथ उत्तीर्ण
C होम साइंस 2 साल 10 कक्षा में 35% के साथ उत्तीर्ण
C टेक्सटाइल डिज़ाइन 3 साल 10 कक्षा में 35% के साथ उत्तीर्ण
C टेक्सटाइल डिज़ाइन प्रिंटिंग 3 साल 10 कक्षा में 35% के साथ उत्तीर्ण
D मॉर्डन अफसर मैनेजमेंट एंड सेस्टरिल सर्विसेज 2 साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा में 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा और हिंदी और अंग्रेजी विषय उत्तीर्ण
D लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस 2 साल 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण
E फार्मेसी में डिप्लोमा 2 साल साइंस स्ट्रीम में 10+2 परीक्षा 50% अंकों के साथ
F पीजी बायोटेक्नोलॉजी में डिप्लोमा 1 साल बायोलॉजी में बी एस सी डिग्री
G कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा 2 साल भारत की किसी भी संस्था में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री
G मार्केटिंग और सेल्स मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, कस्टमर एक साल का सर्विस मैनेजमेंट 1 साल भारत की किसी भी संस्था में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री
G मास्स कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा , कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क , वेब डिजाइनिंग, एकाउंटेंसी के साथ कंप्यूटराइज्ड अकाउंट और टैक्सेशन और रइंटैल मैनेजमेंट 1 साल भारत की किसी भी संस्था में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री
G टूरिज्म और ट्रेवल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, ब्यूटी एंड हेल्थ केयर , एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन , टेक्सटाइल डिज़ाइन फैशन टेक्नोलॉजी 1 साल भारत की किसी भी संस्था में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री
H होटल और कैटरिंग मैनेजमेंट में डिप्लोमा 3 साल 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण
I एयरक्राफ्ट , मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 3 साल 10+2 Exam (Intermediate) PCM ग्रुप के साथ with 50%
I एयरक्राफ्ट , मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एवियोनिक्स 3 साल 10+2 Exam (Intermediate) PCM ग्रुप के साथ with 50%
J आईटी में पीजी डिप्लोमा 1 साल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
K आईटी में पीजी डिप्लोमा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लेटरल एंट्री 2 साल साइंस स्ट्रीम के साथ 10+2 परीक्षा या आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10 की परीक्षा
L पोस्ट डिप्लोमा इंडस्ट्री 1 साल 2 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में बीई / बी.टेक डिग्री या 5 साल के अनुभव के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

How to Apply for JEECUP Polytechnic Admission 2022 Online Form

जेईईसीयूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश 2022 के लिए सबसे पहले आपको एक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े, अगर इस एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते तो आपको मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें:-

  • फोटो निर्देश: पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो पर उम्मीदवार के नाम और फोटो पर DOP {date of present}  लिखी होनी चाहिए और उसके बाद आपको अपलोड करें।
  • आप का फोटो 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं हो।
  • अंगूठे का निशान: अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान।
  • हस्ताक्षर निर्देश: उम्मीदवारों के हस्ताक्षर (उम्मीदवारों के हस्ताक्षर कैपिटल लेटर में स्वीकार नहीं होंगे )
  • JEECUP Polytechnic Admission के लिए अधिक जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।

JEECUP 2022 Admission Important Links

Apply Online (ग्रुप A,B-K,E1/E2) Click Here
Apply Online (ग्रुप L) Click Here
Notification Download Click Here
JEECUP Official Website Click Here

Leave a Comment