अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Olympic GK in Hindi PDF Download:– दोस्तों आपको आपकी जानकारी के अनुसार बता दे की जितने भी सरकारी एग्जाम जैसे की एसएससी , बैंक रेलवे , UPSC , एसएससी 10+2 एग्जाम आदि सभी परीक्षाओं में 1 से 5 प्रश्न खेल और खिलाड़ियों से जरूर ही आते है तो मैं आपके लिए यह प्रश्न मेहनत करके निकला हूँ,ओलंपिक खेल से संबंधित सभी प्रश्न एग्जाम में बार बार रिपीट होते है तो दोस्तों आप से जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे है और आपकी एग्जाम लगने वाली है तो आप इन सभी प्रश्न को जरूर पढ़कर जाए अगर आप पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है,
Q. आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन सर्वप्रथम कब और कहाँ किया गया था ?
Ans:- वर्ष 1896 में एथेंस ( यूनान ) में
Q. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ( IOC )( International Olympic Committee ) की स्थापना कब की गई ?
Ans:- 23 जून 1894
Q. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना वर्ष 1894 में किसके द्वारा की गई ?
Ans:- पियरे डी कोबेर्टिन
Q. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans:- लॉजेन ( स्विट्ज़रलैंड )
Q. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रथमं अध्यक्ष कौन थे ?
Ans:- देमित्रिस विकेलस
Q. प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
Ans:- 23 जून
Q. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की प्रथम भारतीय महिला सदस्य कौन थी ?
Ans:- नीता अंबानी
Table of Contents
Olympic GK in Hindi PDF Download
Q. किसी एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी कौन है ?
Ans:- माइकल फेल्प्स
Q. माइकल फेल्प्स किस देश के खिलाड़ी है ?
Ans:- यू.एस.ए.
Q. माइकल फेल्प्स का संबंध किस खेल से है ?
Ans:- तैराकी
Q. किस ओलंपिक खिलाड़ी को गोल्डन शार्क के नाम से जाना जाता है ?
Ans:- माइकल फेल्प्स
Q. भारतीय ओलंपिक संघ की स्थापना किस वर्ष की गई ?
Ans:- वर्ष 1927 में
Q. भारतीय ओलंपिक संघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans:- सर दोराबजी टाटा
Olympic GK Important Question In Hindi PDF
Q. ओलंपिक खेलों में ओलंपिक मशाल जलाने की परंपरा का प्रारंभ किस वर्ष के ओलंपिक खेल से किया गया ?
Ans:- वर्ष 1928 ( एम्सटर्डम )
Q. किस देश ने सर्वाधिक बार ओलंपिक खेलों का आयोजन किया है ?
Ans:- संयुक्त राज्य अमेरिका ( 1904, 1932, 1984, 1996 )
Q. ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी कौन है ?
Ans:- लरिना लाव्यनीना
Q. ओलंपिक खेलों में शुभंकर की परंपरा का प्रारंभ कब किया गया ?
Ans:- वर्ष 1968 में ( मैक्सिको सिटी )
Olympic GK Question In Hindi PDF Download
Q. किस देश ने एक ओलंपिक में सर्वाधिक 55 स्वर्ण पदक जीत कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
Ans:- रूस ( 1988 में सियोल में )
Q. भारत की ओर से ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाला प्रथम खिलाड़ी कौन था ?
Ans:- नॉर्मन प्रिजार्ड ( 1900 ई. )
Q. ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी कौन थी ?
Ans:- मैरी लीला राव
Q. भारत ने ओलंपिक में अपना प्रथम दल किस वर्ष भेजा था ?
Ans:- वर्ष 1920 में
Q. ओलंपिक ध्वज पर चित्रित हरा वलय किसे प्रदर्शित करता है ?
Ans:- ओशिनिया महाद्वीप
Q. ओलंपिक में एथलेटिक्स स्पर्धा के फ़ाइनल में पहुँचने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
Ans:- मिल्खा सिंह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – Olympic GK in Hindi PDF Download – Visit Here
- All SSC CGL GK Important Questions & Answers
- Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 Registration {RKVY} से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
- All Competitive Exam Science Gk Questions In Hindi PDF Download – 1500+ Science Gk Questions
- All Competitive Exam Indian Geography Questions In Hindi PDF Download – 1500+Indian Geography Questions
- All Competitive Exam History GK Questions In Hindi PDF Download – 1500+History GK Questions