RSMSSB Forest Guard Bharti 2022- Rajasthan 2399 वनरक्षक व वनपाल पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

Spread the love

RSMSSB Forest Guard Bharti 2022 राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड ने 11 मार्च 2022 को राजस्थान के वन विभाग में 2399 फ़ॉरेस्ट गार्ड और फ़ॉरेस्टर पदों की भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस RSMSSB फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरु हो गए है , जो भी कैंडिडेट इस भर्ती के के लिए आवेदन करना चाहता है वो  29 मार्च 2022 तक RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट यानी @rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी है आज  इस पोस्ट में, मैं आपको RSMSSB वन रक्षक भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड, पदों का विवरण और एग्जाम पैटर्न आदि की जानकारी देने वाला हूँ तो आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहिए।

Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Details

Exam किस के द्वारा Rajasthan Subordinate & Ministerial Service Selection Board
पद का नाम Forest Guard & Forester ( वन रक्षक व वनपाल )
पदों की कुल संख्या 2399 Posts
नोटिफिकेशन जारी किया 11 November 2021
आवेदन ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुरु होंगे 14 मार्च 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2022
सिलेक्शन प्रोसेस रिटेन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट , इंटरव्यू
ऑफिशल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

पदों की जानकारी

  1. Forest Guard (वन रक्षक):- 1041
  2. 2. Forester (वनपाल):- 87

RSMSSB Forest Guard Bharti 2022 Eligibility – योग्यता क्या है?

  • कैंडिडेट मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से माध्यमिक [10 वीं ] व उच्च माध्यमिक [ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो और उसे देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान व राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान हो।

RSMSSB Forest Guard Vacancy Age Limit: आयु सीमा क्या रखी गयी है?

  • वनपाल के लिए : उम्मीदवार 01 जनवरी 2022 को न्युनत्तम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो।
  • वन रक्षक के लिए : उम्मीदवार 01 जनवरी 2022 को न्युनत्तम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष।

RSMSSB Forest Guard Application Fee कितनी देनी होगी?

आवेदक अपनी श्रेणी के आधार पर परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र (C.S.C.) के मध्यम से चयन बोर्ड को भेज सकते हैं।

  •  सामान्य वर्ग, और पिछड़े वर्ग के व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु: रूपये 400/
  •  राजस्थान के नॉन- क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों हेतु: रूपये 350/-
  •  समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति व अनुसूची जनजाति के आवेदकों के लिए: रूपये 250/-

How to Apply for RSMSSB Forest Guard and Forester Post? RSMSSB फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पद के लिए आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें:-

  • सभी अभ्यर्थी से निवेदन है की आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट का नोटिफिकेशन देख कर ही आवेदन करें।
  • सबसे पहले अभ्यर्थी  को RSMSSB के आधिकारिक पोर्टल यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको इसके होमपेज के नीचे बाईं ओर, आवेदकों को “Recruitment Advertisement” ऑप्शन दिखाई। देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब, अगले पृष्ठ पर उम्मीदवार को “RSMSSB वनपाल और वन रक्षक विज्ञापन” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अप्लाई नाउ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप को अपनी सामान्य जानकारी देते हुए उसको लॉगिन करना होगा।
  • अब,आप से फॉर्म में पूछे गए सभी डेटा को भरना होगा।
  • इसके साथ ही आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट करते हुए , आवेदन शुल्क को जमा करवाना होगा।
  • यह सभी प्रकिया के बाद  RSMSSB वन रक्षक और वनपाल आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट प्राप्त करें।

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन यहां क्लिक करें
Download Syllabus यहां क्लिक करें
Download Re Open Notification यहां क्लिक करें
RSMSSB Official Website यहां क्लिक करें

FAQs Of RSMSSB Forest Guard and Forester Post

Q1. अधिकारी RSMSSB वनपाल और वन रक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?

Ans:- इस भर्ती के लिए आपको 14 मार्च से शुरू होंगे।

Q2. वनपाल पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

Ans:- जो भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

Q3. वन रक्षक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को अधिकारियों द्वारा कितनी सेलेरी मिलेगी?

Ans:- वन रक्षक पद के लिए उम्मीदवारों का वेतन 7 सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल -4 होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSMSSB VDO Result 2021