UPSC CMS Recruitment 2022 Apply Form – Notification, Vacancy, Last Date

Spread the love

UPSC CMS Recruitment 2022 – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वे  उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक कर सकते हैं, सीएमएस 2022 भर्ती परीक्षा 17 को आयोजित की जाने वाली है, इस भर्ती से संबंधित और अधिक जानकारी जैसे की सिलेक्शन प्रोसेस , ऐज लिमिट, सेलेरी, पाठ्यक्रम की जानकारी इस पोस्ट में आप स्टेप वाइज जानने वाले है। UPSC CMS Recruitment 2022

UPSC Combined Medical Services Examination 2022 Last Date

Application Form Start 6 अप्रैल 2022
Application Form Last Date 26 अप्रैल 2022
Pay Last Date 26 अप्रैल 2022
Exam Date 17 जुलाई 2022
Admit Card Notify Soon

UPSC Combined Medical Services Exam 2022 Application Fee

ओबीसी/सामान्य 200/-
एससी / एसटी / पीएच No Fee
All Category Female No Fee
Pay Examination Fee Debit- Credit Card or Net Banking or E Challan

UPSC CMS Eligibility – योग्यता

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय में एमबीबीएस में मेडिकल डिग्री उत्तीर्ण हो।
  • और अधिक जानकारी के लिए आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखना होगा।

UPSC CMS Recruitment 2022 Age Limit

अधिकतम आयु 32 वर्ष
  • Note:- उम्मीदवारों का जन्म 02 अगस्त1990 से पहले का नहीं हो।
  • UPSC के नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी गयी है आप नोटिफिकेशन देखें।

UPSC CMS 2022 Exam Vacancy Total Posts

  • Total Post – 687 Post
  • UPSC CMS 2022 Exam Vacancy को अलग अलग भागों में बाटा गया है
जूनियर स्केल पोस्ट (CHS सेंट्रल हेल्थ सर्विसेज ) 314 पोस्ट
असिस्टेंट डिवीज़न मेडिकल अफसर ( ADMO रेलवे ) 300 पोस्ट
जनरल ड्यूटी मेडिकल अफसर (GDMO Grade II in NDMS or EDMC or SDMC) 3 पोस्ट
जनरल ड्यूटी मेडिकल अफसर (GDMO दिल्ली मुसिपल कौंसिल ) 70 पोस्ट

Important Documents (महत्वपूर्ण दस्तावेज) :-

आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,आयु प्रमाण पत्र,जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,वोटर आईडी कार्ड,दसवीं कक्षा की मार्कशीट,मोबाइल नंबर

How to Apply For UPSC CMS Recruitment 2022

जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है वो आवेदन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकता है:-

  • सबसे पहले Upsconline.nic.in क्लिक करें।
  • होमपेज पर “यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
  •  registration links (भाग-I) पर क्लिक करें, दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़कर आवेदन करें
  • अपनी जानकारी भरें।
  • एप्लीकेशन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • भाग-द्वितीय में  registration के साथ आगे बढ़े और लॉग इन करें।
  • अपना एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट लेले।

इन्हें भी पढ़ें:-

  1. Sainik School Tilaiya Recruitment 2022 – 24 पदों पर आवेदन के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
  2. Bihar SSC CGL Recruitment 2022 Apply Online Form आवेदन ऐसे करें?
  3. Directorate of Education Daman Recruitment 2022 – Teacher Post Application Form Apply

UPSC CMS 2022 important link

Apply Online https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php
Download notification https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-CMSE-Engl-060422.pdf
Official Website  https://upsc.gov.in/whats-new

Leave a Comment